PM मोदी ने दिया किसानों को क्रिसमस का तोहफा, CM शिवराज ने की बड़ी घोषणा

madhya pradesh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देशभर के किसान आंदोलन (farmer protest) के बीच अटल जयंती (atal jayanti) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (primeminister narendra modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए किसानों से चर्चा की। इसके साथ ही साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान को वित्तीय लाभ की अगली किस्त भी सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी क। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से उनकी समस्याओं एवं सुझाव का भी अवलोकन किया। वहीँ इससे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हितलाभ वितरण कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्या पूजन किया।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर यानी अटल जयंती के दिन दोपहर 12:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसान सम्मान निधि की पांचवी किस्त सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की। इसी दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधे, एक क्लिक पर 18 हज़ार करोड़ रुपए जमा हुए हैं। जब से ये योजना शुरू हुई है। तब से 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi