मिसाल: महज 11 दिन के प्रसूति अवकाश के बाद काम पर लौटी निगमायुक्त, दंग हुए लोग

इंदौर, आकाश धोलपुरे। भले ही सरकार द्वारा सरकारी महिला कर्मचारियों को प्रसूति के लिए 6 माह का अवकाश दिया जाता है लेकिन इंदौर में कार्य के प्रति निष्ठा और लगन का अनूठा उदाहरण निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने दिखाया है। प्रसूति के एक घण्टे पहले तक काम करने वाली निगमायुक्त प्रतिभा पाल 11 दिनों के प्रसूति अवकाश के बाद दोबारा काम पर लौट आई है। सिर्फ 11दिन बाद काम पर लौटी निगम आयुक्त के काम के प्रति जज्बे को देखकर साथी अधिकारी भी हैरत में पड़ गए।

आज सुबह से ही निगमायुक्त ने मैदानी मोर्चा संभाला और मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य के संबंध में निर्देश भी दिए। बता दे कि प्रसूति अवकाश के दौरान 11 दिनों में फ़ोन के जरिये वो अधिकारियों से संपर्क कर स्वच्छता और विकास कार्यो का जायजा लेती रही थीं। सुबह काम पर लौटी निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सुबह नगर निगम के जोन क्रमांक 18 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 51 और 52 का दौरा किया ।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi