कैबिनेट मंत्री के निर्देश के बाद आयुक्त का एक्शन-15 मार्च से पहले हो काम, लापरवाहों पर कार्रवाई

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र (Madhya Pradesh) में सरकारी कामों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों (Government Officer-employee)  पर कार्रवाई का सिलसिला तेजी से जारी है।लापरवाहों पर कभी निलंबित (Suspended) तो कभी शोकॉज नोटिस देकर एक्शन लिया जा रहा है। अब शिवराज सरकार(Shivraj Government) कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह (Cabinet Minister Bhupendra Singh) के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक निकुंज श्रीवास्तव ने ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए है।

मप्र निकाय चुनाव से पहले भूपेन्द्र सिंह का बयान, कलेक्टर से लेना होगा अनुमोदन

दरअसल, मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी (Madhya Pradesh Urban Development Company) के प्रबंध संचालक  निकुंज श्रीवास्तव ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) के सहयोग से क्रियांवित किये जा रहे, जल प्रदाय योजना के कार्यों की समीक्षा की। श्रीवास्तव ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये की रोड़ रेस्टोरेशन के कार्य प्राथमकिता से किए जाये और यह सुनिश्चित हो की 15 मार्च से पहले रोड रेस्टोरेशन के कार्य पूरे हो जाये।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)