अविस्मरणीय हैं पिछले साल लॉकडाउन की दुश्वारियां, मजदूरों में डर का माहौल, पलायन तेज

मजदूरों का पलायन

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के मजदूरों में एक बार फिर कोरोना (corona) के चलते लाॅकडाउन (lockdown) लगने का खौफ है। कोरोना से हालात बिगड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। कोरोना रिटर्न्स खुद ही अपने सारे रिकॉर्ड (record) तोड़ रहा है। ऐसे में एक तरफ जहां वैक्सिनेशन प्रोग्राम (vaccination program) को तेज कर दिया गया है वहीं लॉकडाउन के भी संकेत मिल रहे हैं। इसका सबसे ज़्यादा डर मजदूरों (labourers) को सता रहा है। पिछले साल लॉकडाउन के बाद मजदूरों को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। याद हो कि पिछले लॉकडाउन में एक मजदूर की बेटी अपने पिता को साइकल पर बैठाकर हरियाणा से बिहार लगभग 1200 किमी दूर अपने गांव ले जाने पर मजबूर हो गयी थी। और ऐसे हजार किस्से हुए थे जिनमें से कुछ हमें पता चल पाए, कुछ नहीं। अब एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार को देखते हुए लॉकडाउन लगने की संभावना जताई जा रही है। जिसके चलते मजदूर काफी चिंतित हैं और लॉकडाउन से पहले अपने घर पहुंच जाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें…ग्वालियर में 15 अप्रैल से 7 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू, प्रशासन ने मांगा जनता से सहयोग


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News