बीजेपी विधायक ने प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर खड़े किए सवाल

जबलपुर, संदीप कुमार–  बीजेपी के सीनियर नेता, विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई ने प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल किया है। कुछ दिन पहले भी प्रशासन के ऊपर आंकड़े छुपाने का आरोप लगा चुके हैं। विश्नोई के ट्वीट के बाद सरकार के दावों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

सीएम ने ऑक्सीजन टैंकर को इमरजेंसी सेवा घोषित किया, कहा- कोई कमी नहीं होने दी जाएगी

शिवराज सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके वरिष्ठ नेता और वर्तमान में विधायक अजय विश्नोई ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से कहा है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी है ।मुख्यमंत्री विशेष ध्यान देना चाहिए ।उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में महाराष्ट्र में 50000 मरीज थे और ऑक्सीजन 457 मीट्रिक टन खर्च हुई वहीं मध्यप्रदेश में 5000 मरीजों पर 732 मीट्रिक टन ऑक्सीजन खर्च क्यों हुई? यानी साफ तौर पर ऑक्सीजन की खपत महाराष्ट्र में 10 गुना मरीज ज्यादा होने के बावजूद मध्य प्रदेश से कम खर्च हुई। ट्वीट से साफ लग रहा है कि ऑक्सीजन की खरीदी में गड़बड़ी को लेकर अजय विश्नोई ने यह ट्वीट किया है ।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma