10 दिन के लिए लॉक हुआ ये जिला, कोरोना पर शिकंजा कसने लगाए गए कर्फ्यू

Lockdown

नीमच, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है। लगातार कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड संख्या में मरीजों की पुष्टि हो रही है। जिसके बाद अब मध्य प्रदेश के बचे हुए जिलों में लॉक (lock) लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब जिला क्राइसिस समूह की बैठक में निर्णय लिया गया है। जहां नीमच में 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।

दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया। इस दौरान जरूरी सामानों के लिए छूट दी गई है सुबह 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक आवश्यक सामानों के लिए आवाजाही जारी रहेगी। वही बेवजह घूमने वाले पर प्रतिबंध किया जाएगा और उनका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi