आखिर क्या है ये रेमडेसिवीर? अचानक क्यों आया मांग में इतना उछाल? आइए जानते हैं

रेमडेसिवीर इंजेक्शन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूरे देश में कोरोना (corona) के चलते रेमडेसिवीर को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है। कोरोना इस कदर हावी हो रहा है कि अस्पतालों (hospitals) में न बेड बचे हैं ना कोरोना से लड़ने के लिए ज़रूरी सुविधाएं। जिस तरह से पिछले साल कोरोना काल मे ‘सेनिटाइजर’ शब्द खूब चलन में आया था कुछ वैसे ही अभी ‘रेमडेसिवीर’ (remdesivir) का नाम हर तरफ सुनने को मिल रहा है। रेमडेसिवीर की किल्लत (shortage), रेमडेसिवीर की कालाबाजारी (black marketing), रेमडेसिवीर की चोरी (stealing), ऐसी कई घटनाएं आजकल खूब सुनने में मिल रही हैं। आखिर है क्या ये रेमडेसिवीर? आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें… कांग्रेस का शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप- ‘कोरोना संकटकाल में ले रही शराब दुकानें खोलने का निर्णय’


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News