यूपी में रोका गया एमपी का ऑक्सीजन सिलेंडर, सीएम शिवराज ने उठाए सख्त कदम

सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में संक्रमण (infection) से स्थिति गंभीर बनी हुई है। मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच में ऑक्सीजन (oxygen) की खपत और मांग भी बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में लगातार राज्य सरकार (state government) द्वारा प्रदेश में समुचित ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मुहिम तेज की गई है। बावजूद इसके मध्य प्रदेश के ऑक्सीजन टैंकरों को अन्य प्रदेशों में रोका जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने सख्त लहजा इख्तियार किया है।

दरअसल बीते दिनों प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के कारण गंभीर मरीजों के दम तोड़ने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच सोमवार को गाजियाबाद के मोदीनगर-झांसी मार्ग पर मध्य प्रदेश (madhya pradesh) आ रहे ऑक्सीजन के टैंकर को रोक लिया गया। इस बात की जानकारी जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिली तो उन्होंने तत्काल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) से बात की। जिसके बाद टैंकर छोड़े गए।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi