मप्र में आंकड़ों ने फिर चौंकाया, 12758 नए केस, 105 मौतें, 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू

Pooja Khodani
Published on -
mp corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र (MP) में दूसरी लहर से तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमितों (MP Fight Corona) के आंकड़ों को देखते हुए 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) बढ़ा दिया गया है। पिछले 24 घंटे में 12758 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है और 105 की मौत हो गई । इसमें इंदौर और भोपाल में एक बार फिर रिकॉर्ड 1800 के पार नए केस मिले है वही ग्वालियर में फिर 1000 के पार और जबलपुर में 800 के करीब केस सामने आए है।वही इंदौर में 10 और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Health Minister Prabhuram Chaudhary) के गृह जिले रायसेन में 9 मौतें हुई है।

मप्र के 18 जिलों पर विशेष फोकस, सीएम शिवराज सिंह बोले- संक्रमण की चैन तोड़ना जरुरी

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मप्र में पिछले 24 घंटे में 12758 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है और 105 की मौत हो गई ।जो एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 23 अप्रैल को 104 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा था।  इसमें इंदौर में 1811, भोपाल 1853, ग्वालियर में 1024, जबलपुर में 795, रीवा में 331, टीकमगढ़ 349 और दतिया 269 नए मामले सामने आए है। वही एक दर्जन जिलों में 200 से ज्यादा केस मिले है।वही करीब 2 दर्जन जिलों में 150 से ऊपर केस मिले है।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)