IPL में कोरोना की दस्तक, KKR और CSK के सदस्य कोरोना पॉजिटिव, मैच रद्द

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नेताओं अभिनेताओं के बाद खिलाड़ी भी कोरोना (Corona) की पकड़ में आ गए है अब कोरोना ने आईपीएल (IPL) में भी दस्तक दे दी है शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियार कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद आज शाम 7:30 बजे कोलकाता और बेंगलुरु के बीच में होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि यह मैच 30 मई को टूर्नामेंट खत्म होने से पहले किसी भी अन्य दिन खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें…इन कोरोना मरीजों को नहीं है अस्पताल जाने की जरूरत, पढ़िए खास रिपोर्ट

गौरतलब है कि आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium ) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB ) के बीच मुकाबला होने वाला था लेकिन खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे रद्द करना पड़ा, बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान बीसीसीआई (BCCI) ने बायो बबल (Bio-bubble) का मजबूत होने का दावा किया था जिसके तहत आईपीएल कराया जा रहा था लेकिन उसके बाद भी खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आने से बच नहीं पाए। वरुण चक्रवर्ती और संदीप वरियर को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है और टीम के अन्य खिलाड़ियों की भी कोरोना जांच कराई गई और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है बता दें कि कोलकाता ने अपना आखिरी मुकाबला दिल्ली के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था जिसके बाद दिल्ली के खिलाड़ियों का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur