एमपी-महाराष्ट्र बार्डर पर प्रशासन की कड़ी नजर, कलेक्टर और एसपी से मांगी आरटीपीसीआर रिपोर्ट

बुरहानपुर, शेख रईस। बुरहानपुर जिला महाराष्ट्र बॉर्डर से सटा हुआ है, जिसे लेकर जिला प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। बुरहानपुर जिले को कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाने के लिए जिले की बार्डर को सील कर, चेक पोस्ट पर अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा रात-दिन पैनी नजर रखी जा रही हैं। जिले में प्रवेश करने पर व्यक्ति से आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट ली जा रही हैं। बिना आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के जिले में प्रवेश प्रतिबंधित हैं।

सिंगरौली कलेक्‍टर की कार्यवाही, लापरवाही के चलते 7 कर्मचारी निलंबित, 14 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।