बीजेपी सांसद केपी यादव की पहल रंग लाई, इस स्थान को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

बीजेपी सांसद

अशोकनगर, हितेन्द्र बुधौलिया। गुना संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद डॉक्टर केपी सिंह यादव (KP Singh Yadav) के द्वारा संसद (Parliament) में अपने क्षेत्र के शिवपुरी (Shivpuri) में क्रांतिवीर तात्या टोपे के स्मारक को अंतरराष्ट्रीय महत्व के पर्यटन स्थल व मेमोरियल संग्रहालय बनाये जाने की मांग रखी थी।

MP Board: नहीं होगी 10वीं की परीक्षा, 12वीं को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

इसके साथ ही केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlada Patel) से मिलकर अमृत योजना के अंतर्गत इस स्थान को विकसित किए जाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश संस्कृति मंत्रालय को पत्र लिखकर अमृत योजना के तहत समाधि स्थल को अंतरराष्ट्रीय महत्व के संग्रहालय व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देश दिए है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)