बोले शिवराज- सामूहिक प्रयास से पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 4.2, लिए महत्वपूर्ण फैसले

Kashish Trivedi
Published on -
शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में लगातार कोरोना (corona) संक्रमण में कमी आ रही है। पॉजिटिव रेट घट कर 4.2 पर पहुंच गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक कर रहे हैं। आज नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों के कोरोना समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में जितने केस सामने आ रहे हैं। उससे ज्यादा लोग स्वस्थ हो वापस अपने घर लौट रहे हैं। स्थिति दायरे में आने लगी है।

शिवराज (shivraj) ने कहा कि हम अच्छी स्थिति में लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हम लापरवाह हो जाए। कोरोना की जड़ों पर अंतिम प्रहार करना भी बाकी है। आज की पॉजिटिविटी रेट (positivity rate)  4.26 रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटे में 3376 केस सामने आए हैं जबकि स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या इससे दोगुनी 7587 के करीब रिकॉर्ड की गई है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi