पन्ना : साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, ठगों से वापस करवाई 6 लाख 18 हजार की रकम

पन्ना, भारत सिंह यादव। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) में ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) की शिकायतों पर साइबर सेल (cyber cell) पन्ना द्वारा की बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां अलग-अलग शिकायतों में फ्रॉड करने वाले व्यक्तियों के अलग-अलग 40 बैंक खातों में 8 लाख रूपये की राशि पर स्टे लगवाया गया। साथ ही 6 लाख 18 हजार रूपये आवेदकों के खाते में वापस किये गए है।

यह भी पढ़ें…Ujjain : महाकाल मंदिर में मिले 2100 साल पुराने अवशेष, भोपाल से पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम

पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में लगातार साइबर ठगी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद लोगो के साथ हो रही ठगी को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता लिया गया। और साइबर सेल पन्ना को उक्त शिकायतों पर एक्शन लेने के निर्देश दिये गये। साइबर सेल पन्ना द्वारा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुये साल 2021 की अलग-अलग शिकायतों में आवेदकों के खातों में 6 लाख 18 हजार रूपये वापस कराये गए। वहीं फ्रॉड करने वाले अलग-अलग व्यक्तियो के अलग-अलग 40 बैंक खातो में होल्ड लगवाया गया। जिसमें करीब 8 लाख रूपये की राशि जमा है। साथ ही शिकायतों में जांच जारी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur