MP News: 7 लाख से अधिक कर्मचारियों को राहत, वित्त विभाग की बड़ी तैयारी, मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार (shivraj government) कर्मचारियों को जल्द राहत दे सकती है। दरअसल कर्मचारियों के वार्षिक वेतन वृद्धि को लेकर तेजी से काम शुरू किया जा चुका है। प्रदेश के 7 लाख से अधिक कर्मचारियों को जुलाई 2021 में वार्षिक वेतन वृद्धि की जा सकती है। इसके लिए वित्त विभाग ने तैयारी शुरू कर ली है।

दरअसल मध्यप्रदेश में कोरोना से स्थिति अब सामान्य होने लगी है। इससे पूर्व शिवराज सरकार (shivraj government) ने ऐलान किया था कि रोकी गई वेतन वृद्धि स्थिति सामान्य होने के बाद कर्मचारियों को दी जाएगी। जिसके बाद वित्त विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं वेतन वृद्धि के एरियर (arrears) किस प्रकार दिए जाएंगे। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) जल्द फैसला लेंगे। इस मामले में विभागीय अधिकारी को कहना है कि जुलाई में वेतनवृद्धि दी जानी है, अभी तक इस पर किसी भी तरह की आपत्ति नहीं आई है। इसलिए माना जा रहा है कि वेतन वृद्धि का लाभ जुलाई 2021 में अधिकारी-कर्मचारियों को दे दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi