Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शिवराज कैबिनेट की बैठक ( Cabinet Meeting) मंगलवार को वल्लभ भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में मध्य प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सीएम राईज स्कूल (CM Rise School) खोलने के निर्णय पर विचार किया गया है। साथ ही बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंगलवार को होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक में लगभग एक दर्जन के करीब प्रस्तावों पर विचार किया गया। बैठक में रेत ठेकेदारों (sand contractors) को सरकार ने राहत दी है।

बैठक की ब्रीफिंग करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने कहा कि समूह के ठेकेदारों को आ रही दिक्कतों को दूर करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए ठेका अवधि को 10% फीस वृद्धि पर 1 साल के लिए बढ़ाया जाएगा। यह उन ठेकेदारों को दी जाएगी। जिनकी अवधि 30 जून 2022 को समाप्त होने वाली है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi