Pegasus- सीएम शिवराज ने कसा तंज- आलू से सोना बनाने वालों की जासूसी से क्या फायदा

भोपाल, हरप्रीत रीन। पेगासस स्पाईवेयर (Pegasus spyware) से जासूसी मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान  ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि कांग्रेस पहले शून्य है और उसकी जासूसी से क्या फायदा। बीजेपी (BJP) हमेशा शुचिता की राजनीति करती है।

 MP Weather Alert: मप्र के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, बिजली चमकने की भी संभावना

पेगासस सॉफ्टवेयर के माध्यम से देशभर में राजनेताओं विशेषकर विपक्षी नेताओं, पत्रकारों व प्रमुख लोगों की जासूसी के आरोपों के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान  (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि ऐसी कांग्रेस जिसकी राजनीतिक ताकत शून्य हो गई हो भला उसकी जासूसी करा कर क्या फायदा होगा। राहुल गांधी खुद राजनीतिक रूप से शून्य हैं। आलू से सोना बनाने की बात कहने वाले व्यक्ति का फोन टेप करवा कर हम क्या करेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)