हम कितना स्थान पाए हैं उसे हम व्यवस्थित और सुरक्षित रखें इसे ही अनुशासन कहते हैं- आचार्य विद्या सागर

जबलपुर, संदीप कुमार। आचार्य विद्या सागर जी महाराज ने इन दिनों जबलपुर (Jabalpur) में है। जहाँ रोजाना उनके दर्शन करने सैकड़ो भक्त उनके पहुँच रहे है। आज आचार्य अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा हम कितना स्थान पाए हैं उसे हम व्यवस्थित और सुरक्षित रखें इसे ही अनुशासन कहते हैं। हमारे अंदर इतनी ऊर्जा भरी हुई है लेकिन हम उसका उपयोग करना नहीं चाहते या हमें इसका बोध नहीं है, मोक्ष मार्ग के लिए कुछ विशेष करने की आवश्यकता नहीं है इस बात के चिंतन की आवश्यकता है कि मोक्ष मार्ग के लिए हमने क्या किसी को कष्ट पहुंचाया या किसी को कष्ट दिया है जिसकी कोई आवश्यकता नहीं थी दूसरों को ना सही लेकिन अपने मन को आप स्वयं कष्ट देते हो और स्वयं कष्ट सहते हो। लोग पूजा के समय अर्घ चढ़ाते समय दूसरों से भी हाथ लगवा लेते हैं यदि इसी तरह मात्र हाथ लगवा लेने से भगवान के दर्शन और पुण्य प्राप्त हो जाएगा तो हर कोई मोक्ष मार्गी हो जाएगा।

Read also…Sagar : वन विभाग की कार्रवाई, सुरखी क्षेत्र के घाना से हटाया अतिक्रमण, विद्युत लाइन का तार जब्त

आचार्य ने बताया कि सांसारिक प्राणी अपने सिर पर हजारों तरह के कर्म- कर्ज लेकर रखा है देखो मेरे ऊपर कोई कर्ज नहीं है बस आपको मेरी तरह अपने सिर पर कोई कर्ज नहीं रखना है यही मुक्ति का मार्ग है. हम आपकी तरफ से भी प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि सभी जीव कर्ज मुक्त हो जाएं। जीवन का शासन और अनुशासन वही है जो आपको कर्जे से मुक्त कर देता है । जिसका भी सुख किसी पर अन्य पर आधारित है उसको कभी सुख मिल ही नहीं सकता सुख स्वयं अपने कर्मों से मिलता है ।आपको प्रगति तभी मिल सकती है जब हम अनुशासन में रहें और आज हम अनुशासन को भूले हुए हैं इसीलिए आज हमारी दशा खराब हो रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur