कुपोषण पर सियासत: कांग्रेस ने पोस्ट कर दिया अफ़्रीकी बच्चे का फोटो, भाजपा ने किया करारा प्रहार

कांग्रेस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में भले ही अभी समय है लेकिन भाजपा (BJP) और कांग्रेस  (Congress) एक दूसरे पर पैनी निगाह रखती हैं। दोनों ही दलों के नेता सोशल मीडिया और नेताओं के बयानों को बहुत बारीकी से फ़िल्टर करते हैं और फिर पलटवार करते हैं। इसके लिए भाजपा और कांग्रेस की विशेष टीमें काम करती हैं। इस बार भाजपा ने कांग्रेस की बड़ी गलती पकड़कर उस पर करारा वार किया है।

दरअसल कांग्रेस ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडिल पर कुपोषण (Malnutrition) को लेकर कुछ आंकड़ों के साथ एक पोस्ट किया है।  कांग्रेस ने लिखा – मध्यप्रदेश गंभीर कुपोषण की चपेट में है 40 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं इनमें से 7 प्रतिशत बच्चे गंभीर कुपोषित हैं शिवराज जी, कुपोषण का ये कलंक आपकी देन है। एमपी कांग्रेस ने इस पोस्ट के साथ एक कुपोषित बच्चे का फोटो भी पोस्ट किया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....