कांग्रेस विधायक के आरोपों बोले भाजपा सांसद, कहा-15 महीने हम भी हुए प्रताड़ित, एक बार नाम नहीं आया तो तिलमिला गए

Avatar
Published on -

बैतूल, वाजिद खान। बैतूल (Betul) में सबसे बड़े सरकारी जेएच कॉलेज में साढ़े तीन करोड़ की लागत से निर्मित हुए अतिरिक्त कक्षो के लोकार्पण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले राजनीतिक सियासत हो रही है। पहले कांग्रेस विधायक निलय डागा (Congress MLA Nilay Daga) ने आरोप लगाया था की भाजपा (BJP) सांसद दुर्गादास उइके (Durga Das Uikey) ने उनका नाम कटवा दिया है और इसको लेकर उन्होंने कालेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें…स्कूल टीचर ने अपनी ही नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

अब इस मामले को लेकर गुरुवार को भाजपा सांसद ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर विधायक के आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में हम लोग भी प्रताड़ित हुए और इस दौरान 50 से ज्यादा भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम हुए जिसमे लागये गए शिलालेख में हमारा भी नाम नहीं था। लेकिन हमने मर्यादा में रहकर इसका विरोध नहीं किया था ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur