जबलपुर : बेर समझ के बच्चो ने खा लिए थे अरंडी के बीज, बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में किया गया भर्ती

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर जिले के ढकरवाह पिपरिया गांव में स्कूल से घर लौट रहे बच्चों ने सोमवार शाम को पेड़ में लगे अरंडी के बीज को बेर समझकर खा लिए। और घर पहुंचने के बाद जब बच्चों को उल्टियां होना शुरू हुई तो परिजन घबरा गए आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए सिहोरा सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है फिलहाल बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़े…70 लाख का सोना लूटने वाला डेढ़ लाख का इनामी आरोपी गिरफ्तार, सोना बरामद


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”