इंदौर में आया अवैध शराब दुकान संचालित करने का मामला, पियक्कड़ों सहित दुकान मालिक गिरफ्तार

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में शराब का एक माफिया ऐसा निकला कि उसने सरकार और आबकारी नियमों को धता बताते हुए खुद ही शराब दुकान खोल ली। वही अवैध शराब दुकान में शराबियों का जमावड़ा भी लगने लगा। इतना ही नही बेखौफ अवैध शराब दुकान मालिक न सिर्फ देशी बल्कि अंग्रेजी शराब का भी विक्रय कर रहा था। लेकिन इसी बीच ऑपरेशन प्रहार व नार्को हेल्पलाइन के अंतर्गत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच और राऊ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के तस्कर और उसके अवैध अड्डे पर दबिश दे दी। इस दौरान शराब तस्कर सहित कुल 19 लोगो को मौके से गिरफ्तार किया गया और मौके से देशी और विदेशी शराब के साथ नगदी भी जब्त किए गए।

यह भी पढ़े…रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में हुए दीक्षांत समारोह मे 20 से ज्यादा कोरोना पाज़िटिव मिलने के बाद हड़कंप


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”