मुरैना : स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेल रहे 7 जुआरियों के कब्जे से 32500 रुपए पुलिस ने किए जप्त

मुरैना, संजय दीक्षित। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जुआरियों को पैदल लाकर थाने में की गई जुआ एक्ट की कार्रवाई। जानकारी के अनुसार बता दें कि नवागत पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया के निर्देश में जुआ, सट्टा और शराब की धरपकड़ के अभियान के लिए सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देशित किया गया है। इसी निर्देशन में नवागत दबंग थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने मय टीम के मुखबिर की सूचना से सिद्ध नगर के पास में जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़े…Netflix पर जल्द रिलीज़ होगा Scoop ड्रामा , एक क्राइम पत्रकार के जीवन पर होगा आधारित

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”