अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

After-removing-Article-370

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सम्बोधित करेंगे|  शाम 4 बजे रेडियो के माध्यम से पीएम मोदी देश सम्बोधित करेंगे| पीएम जम्मू-कश्म���र से अनुच्छेद 370 हटाने और पुनर्गठन बिल पर सरकार का पक्ष रख सकते हैं| इस दौरान जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम मोदी बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं|

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री आज शाम 4 बजे रेडियो के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे और यह संबोधन रेडियो गोल्ड समेत एक और एफएम चैनल पर सुनाई देगा। संभवतः मोदी का यह संबोधन टीवी पर भी सुनाई दे सकता है। इससे पहले खबर थी कि प्रधानमंत्री बुधवार के दिन देश को संबोधित कर सकते हैं लेकिन पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के असामयिक निधन की वजह से यह संबोधन नहीं हो सका था। 

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पीएम मोदी पहली बार देश को संबोधित करेंगे|  पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी ने 27 मार्च को देश को उस वक्त संबोधित किया था, जब भारत ने एंटी-सैटलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण करते हुए एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया था|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News

Other Latest News