OnePlus Nord N20 SE स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
वनप्लस (OnePlus) ने अपने स्मार्टफोन OnePlus Nord N20 SE को लॉन्च कर दिया है. OnePlus Nord N20 SE कंपनी की नॉर्ड सीरीज का नया स्मार्टफोन है.
OnePlus Nord N20 SE में एंड्रॉयड 12 के साथ OxygenOS 12.1 मिलता है.
OnePlus Nord N20 SE में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही, इसकी बॉडी 2D स्लिम है.
कैमरे की बात करें तो वनप्लस के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 mp का है. दूसरा लेंस 2 mp का मैक्रो सेंसर है.
OnePlus Nord N20 SE के साथ डुअल स्पीकर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
OnePlus Nord N20 SE में 5000mAh की बैटरी है, जिसके साथ 33W की SuperVooc चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि चार्जर महज 30 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज करने में सक्षम है.