डेड स्किन करें दूर
बदलती लाइफस्टाइल और प्रदूषण के चलते फेस पर डेड स्किन हो जाती है जिसे आप कच्चे दूध की मदद से हटा सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
कच्चे दूध को फेस पर लगाने का भी एक तरीका है, यहां जानें सही तरीका –
कैसे करें इस्तेमाल
कच्चे दूध को फेस पर लगाने का भी एक तरीका है, यहां जानें सही तरीका –
फेस पर लगाएं कच्चा दूध
रात में सोने के दौरान आप कच्चे दूध को फेस पर लगा कर छोड़ दें और इसके बाद अगली सुबह नॉर्मल पानी से धो लें।
होंठो पर लगाएं कच्चा दूध
होंठो पर कच्चा दूध लगाने से डेड स्किन दूर होगा और आपके होंठ मुलायम भी हो जाएंगे।
झुर्रियां होंगी गायब
चेहरे के दाग-धब्बे को कम करने में भी कच्चा दूध काफी फायदेमंद है। ये अच्छे टोनर का काम भी करता है।
मुंहासों को करें कम
कच्चे दूध में विटामिन-ए और बी की अच्छी मात्रा होती है, जिसके चलते ये चेहरे से मुंहासे को दूर करने में मदद करते हैं।