हर स्किन के लिए बेस्ट ‘मुल्तानी मिट्टी’ का फेसपैक

दादी-नानी के जमाने से चली आ रही ‘मुल्तानी मिट्टी’ हमारे स्किन के लिए जादू की छड़ी से कम नहीं है।

मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से आप दाग-धब्बों और मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही यह आपकी त्वचा की रंगत को भी निखारती है।

अगर आपका ऑयली स्किन है तो दूध और मुल्तानी मिट्टी फेसपैक ज़रूर से लगाएं। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन चिकनी और नरम हो सकती है।

एग वाइट और मुल्तानी मिट्टी फेसपैक सबसे अच्छा स्किन टाइटनिंग घरेलू उपचारों में से एक माना जाता है। त्वचा को टाइट बनाने के लिए अंडे का सफेद भाग बहुत प्रभावी होता है।

चेहरे पर महीन रेखाएं, झुर्रियां, मुंहासे जैसी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है हल्दी और मुल्तानी मिट्टी फेसपैक।

स्किन को खूबसूरत और टाइट करने के लिए शहद और मुल्तानी मिट्टी फेसपैक का इस्तेमाल करना बेस्ट होगा।