तीन महीने बाद छिंदवाड़ा पहुंचेंगे कमलनाथ, भाजपा नेता बोले-’14 दिन के क्वारंटाइन में रहें पिता-पुत्र’

छिंदवाड़ा| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ (Kamalnath) व उनके पुत्र व छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ (Nakul Nath) मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंच रहे हैं। इस दौरे से पहले भाजपा ने उन्हें 14 दिन क्वॉरेंटाइन किये जाने की मांग की है| भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक (बंटी) साहू ने कमलनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि आप और सांसद नकुल नाथ पूरे 95 दिनों के बाद छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं । जिन लोगों ने परिश्रम करके छिंदवाड़ा को ग्रीन जोन बनाया है, उनकी चिंता है कि पिता-पुत्र रेड जोन से आ रहे है, इसलिए उन्हें 14 दिन क्वॉरेंटाइन किया जाना चाहिए।

भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक (बंटी) साहू ने कमलनाथ को लिखे पत्र में कहा आप और जिले के सांसद आपके पुत्र नकुल नाथ जी 95 दिन बाद कल छिंदवाड़ा आ रहे हैं, इन 95 दिनों में छिंदवाड़ा की 21 लाख जनता ने एक दूसरे का सहयोग करके कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ी और छिंदवाड़ा ग्रीन जोन में शामिल हो गया है| उन्होंने कहा आप छिंदवाड़ा के विधायक हैं नकुल नाथ जी सांसद है आप दोनों को 95 दिन बाद जिले की जनता की याद आई है आप दोनों भोपाल एवं दिल्ली जो रेड जोन एवं हॉटस्पॉट के अंतर्गत आते हैं, से छिंदवाड़ा आ रहे हैं जिले में हजारों की संख्या में छात्र,मजदूर, कई परिवारों के मुखिया जो अन्य जिलों एवं प्रदेशों से छिंदवाड़ा वापस आए रहे हैं,वे प्रशासन की मंशा अनुसार स्वविवेक से 14 दिन का क्वारंटाइन घरों में व्यतीत कर रहे हैं|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News