वन नेशन वन राशन कार्ड: दिवाली बाद मिल सकता है प्रदेशवासियों को इस योजना का लाभ

भोपाल। मध्य प्रदेश में दिसंबर महीने से ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ व्यवस्था लागू की जा सकती है। ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ के तहत हितग्राही किसी भी राशन दुकान से रियायत दर पर गेहूं, चावल, दाल नमक ले सकेंगे। बता दें कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा हितग्राही को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए मध्य प्रदेश में अब तक चार करोड़ से ज्यादा हितग्राहियों का आधार नंबर से रजिस्ट्रेशन हो चुका है। प्रतिदिन करीब एक लाख से ज्यादा हितग्राहियों का पंजीयन किया जा रहा है, इस पंजीयन में प्रवासी मजदूर भी शामिल है।

बता दें कि साल 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 5 करोड़ से ज्यादा हितग्राहियों को प्रदेशभर की 5 हजार 490 दुकानों के जरिए एक रुपए प्रति किलो के हिसाब से गेहूं और चावल राशन दिया जा रहा है। वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून की मामने तो प्रदेश की कुल आबादी का 75 फीसद हिस्सा खाद्यान्न सुरक्षा के दायरे में आता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News