MP के CMO के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

उज्जैन, योगेश कुल्मी। कोरोना संकटकाल (Corona crisis) में भी एमपी (MP) में भ्रष्टाचार (Corruption) थमने का नाम नही ले रहा है। आज मंगलवार को उज्जैन लोकायुक्त टीम (Ujjain Lokayukta team) ने एक बार आय से अधिक सम्पत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने धनकुबेर काली कमाई वाले सीएमओ कुलदीप धनसुख (CMO Kuldeep Dhansukh) के तीन अलग-अलग घरों पर छापा मार कार्यवाही की है। शुरुआती जांच में लोकायुक्त को 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति में चार लाख कैश सहित बड़ी मात्रा में काली कमाई मिली है

मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से उज्जैन लोकायुक्त को सीएमओ की लगातार काली कमाई की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद आज मंगलवार को काली कमाई करने वाले धन कुबेर कुलदीप के यहां लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमार कार्रवाई की है।शुरुआती जांच में 3 करोड़ सहित अन्य दस्तावेज मिले है। फिलहाल लोकायुक्त की टीम की कार्रवाई जारी है, देर शाम तक कुलदीप की काली संपत्ति और दस्तावेजों से बड़ा खुलसा होने की संभावना है ।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)