भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में मंगलवार को 1357 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज (New Corona Patient) मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,07485 हो गई है। रविवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,270 हो गया है। आज 1683 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में 1,8970 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14,435 मरीज एक्टिव हैं।
इंदौर में मंगलवार को 542 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 42691 हो गई है। मंगलवार को तीन मरीजों की मौत हुई है। इंदौर में मंगलवार तक कुल 763 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं आज कुल 589 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। इंदौर में अब तक 37334 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 4,594 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं।
भोपाल में मंगलवार को 269 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 32243 हो गई है। भोपाल में मंगलवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक राजधानी में 520 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि यहां आज 257 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। जिले भर में अब तक 28819 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 2,904 कोरोना मरीज एक्टिव हैं।