मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक और बड़ा फैसला

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले दिनों राजधानी भोपाल (bhopal) के हमीदिया अस्पताल (hamidia hospital) में हुई तीन लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) एक्शन में आ गए हैं। वही आगे ऐसी गतिविधि ना हो और इस पर अंकुश लगाया जा सके। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि डॉक्टर अब केवल मरीजों का इलाज करेंगे। अस्पताल का मैनेजमेंट प्रशासन की जिम्मेदारी होगी।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी अस्पताल को मैनेजमेंट की जिम्मेदारी डॉक्टरों से लेकर प्रशासनिक अधिकारों को सौंपने का फैसला किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में पूरे सिस्टम को मजबूत बनाया जाएगा और इसके साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में मैनेजमेंट का काम उससे संबंधित विशेषज्ञों के हाथ में दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi