भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijaywargiya) के काफिले पर हमले से राजनीति गरमा गई है| हमले की घटना को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने निंंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि काफिले पर हमला टीएमसी की बौखलाहट का प्रतीक है| ममता दीदी अब आपकी सरकार रहने वाली नहीं है|
गृहमंत्री डॉ मिश्रा बंगाल दौरे पर ही है| भारतीय जनता पार्टी ने नरोत्तम मिश्रा को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बंगाल का दायित्व सौंपा है। उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि ममता दीदी यह हमला आपके ताबूत में आखिरी कील है। उन्होंने कहा यह हमला बौखलाहट और घबराहट का प्रतीक है। यह ममता दीदी के जो माफिया हैं और प्रायोजित तौर पर भाजपा के कार्यकर्ताओंं को डराने की कोशिश कर रहे हैं इससे हमारा कार्यकर्ता डरेगा नहीं और न झुकेगा।
डॉ मिश्रा ने कहा जनता मन बना चुकी है ममता दीदी। अब आपकी सरकार रहने वाली नहीं है। आपने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के जमीर को ललकारा है आपने इसका जवाब जनता और भाजपा आपको विधानसभा चुनाव में देगी|
प.बंगाल में @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के काफिले पर हमला #TMC की बौखलाहट का प्रतीक है। @MamataOfficial जी आपके गुंडों की इस करतूत से भाजपा का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है। इससे आपकी सरकार को उखाड़ फेंकने का उसका संकल्प और मजबूत होगा।#AarNoiAnnay @BJP4Bengal pic.twitter.com/jItmDINLfi
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) December 10, 2020