तपती धूप में अंगारों के बीच कंप्यूटर बाबा का अनशन

इंदौर। आकाश धोलपुरे।
देश में साधु संतों के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचारों से आहत षट्दर्शन संत समिति म.प्र में अध्यक्ष महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने बुधवार को अनूठा अनशन किया। इंदौर के गोमटगिरी आश्रम में कंप्यूटर बाबा और उनके शिष्य राघव दास जी महाराज द्वारा धूनी रमाने का 7 घंटे का अनशन आज सुबह 9 बजे से शुरू किया गया। तपती धूप में कंडो के अंगारों के बीच 7 घण्टे चलने वाले अनशन के जरिये देश मे फैली महामारी की खिलाफत अपने ही अंदाज में की। इसके साथ ही यूपी के बुलंद शहर में दो साधुओं की निर्मम हत्या का विरोध भी किया।अनशन सुबह 9:00 बजे से शाम को 4:00 बजे तक किया जा रहा है और कंप्यूटर बाबा धूप में बैठकर और कन्डों के बीच धूनी रमाए हुए है। बता दे कि तपती धूप में अंगार के बीच कठिन तपस्या करना सहज नहीं होता है आम आदमी तो कुछ मिनिट में ही ऐसी स्थिति में बाहर आ जाये लेकिन कंप्यूटर बाबा ने यूपी सरकार के खिलाफ मध्यप्रदेश के इंदौर से ही विरोध का बिगुल बजा दिया है। विरोध स्वरूप किये गए अनशन के दौरान वो पोस्टर भी लगाए गए है जिसमे में यूपी सरकार और कोरोना कि खिलाफत नजर आ रही है। एक दिन पहले ही कंप्यूटर बाबा ने साधु संतों पर हो रहे हमलों का विरोध कर साफ कर दिया था बुलंद शहर में 2 साधुओं की हत्या की उच्चस्तरीय जांच हो नही तो देशभरतपती धूप में अंगारों के बीच कंप्यूटर बाबा का अनशन तपती धूप में अंगारों के बीच कंप्यूटर बाबा का अनशन से हजारों संत एकजुट होकर यूपी में आंदोलन करेंगे और आज उन्होंने विरोध का आगाज कर दिया है।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News