पूर्व मुख्यमंत्री हुए कोरोना संक्रमित, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की स्वास्थ्य लाभ की कामना

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में कोरोना (corona) के बड़े मामले सामने आ रहे हैं। लगातार संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव (positive) आ रही है। आम जनता से लेकर हाई प्रोफाइल लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया। वहीं बीते दिनों हरिद्वार को मेले का हिस्सा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (akhilesh yadav) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है।

अखिलेश यादव ने खुद ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है। वहीं उन्होंने परिवार सहित खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है। वही अखिलेश यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मध्य प्रदेश के दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। बता दें कि अखिलेश यादव ने हरिद्वार कुंभ मेले में हिस्सा लिया। हरिद्वार कुंभ मेले में कई श्रद्धालुओं की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। वही अखाड़ा परिवार के महंत नरेंद्र गिरि भी संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi