भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कहते हैं एक बात अगर चार लोगों के मुंह से गुजर जाए तो पांचवें तक पहुंचते पहुंचते उसका स्वरूप पूरी तरह बदल जाता है। हर व्यक्ति उसमें अपनी तरफ से इतना मिर्च मसाला लगा देता है कि बात का बतंगड़ बन जाता है। इसके बाद आखिरी व्यक्ति तक कुछ और ही बात पहुंचती है। और वो इतनी खोखली होती है कि उसका कोई महत्व नहीं रह जाता।
Switchboard Cleaning Tips : 5 मिनिट में ऐसे साफ करें घर के काले स्विच बोर्ड, ये है टिप्स
इसी बात को एक बहुत ही अच्छे प्रयोग से सिद्ध किया गया है। ये एक वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ स्कूली बच्चे नजर आ रहे हैं और सबकी आंखों पर पट्टियां बंधी हुई हैं। सबके हाथों में एक एक प्लेट है और पहले बच्चे की प्लेट में कोई वस्तु है जो सूजी की तरह नजर आ रही है। अब पहला बच्चा अपनी प्लेट की वस्तु पीछे वाले की प्लेट में डालता है। इस दौरान थोड़ी सी सूची नीचे गिर जाती है।
ये प्रक्रिया चलती जाती है, दूसरे बच्चा थोड़ी ज्यादा सूची गिराता है। तीसरे बच्चे तक आते आते हम देखते हैं कि वो पीछे वाली की प्लेट में डालने की बजाय सारी सूची अपने सिर पर उड़ेल लेता है। फिर कोई बच्चा बची हुई सूची को पूरी तरह नीचे गिरा देता है। इस तरह आखिरी बच्चे तक पहुंचते हुए प्लेट में कुछ बचता ही नहीं है और वो खाली प्लेट ही एक दूसरे को पास करते रहते हैं। इसे देखकर समझ में आता है कि बहुत अधिक परतों से गुजरने के बाद संचार की गुणवत्ता नष्ट हो जाती है। ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रयोग है जो हमें कम्यूनिकेशन लॉ के बारे में जरुरी जानकारी देता है।
The quality of communication erodes with too many unnecessary layers.https://t.co/Ijzqru6pGO
— Vala Afshar (@ValaAfshar) August 15, 2022