इंदौर: न्यूज़पेपर के 2 हॉकर्स निकले कोरोना पॉजिटिव, मीडिया में खलबली

इंदौर।
बीते दिनों भोपाल(BHOPAL) में एक पत्रकार के कोरोना पॉजिटिव(CORONA POSITIVE) होने पर मीडिया और नेताओं में हड़कंप मच गया था। सभी नेताओं (LEADERS)और पत्रकारों(JOURNALIST) ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया था। अब इंदौर(INDORE) से एक खबर आ रही है जिसके अनुसार एक न्यूज़पेपर (NEWSPAPER)के होकर्स (HAWKERS)को कोरोनावायरस पॉजिटिव निकला है, इस खबर ने मीडिया जगत में खलबली मचा दी है।

दरअसल, इंदौर के सबसे बड़े न्यूज़ पेपर एजेंट दुलीचंद जैन संस्थान(News Paper Agent Dulichand Jain Institute) के यहां काम करने वाले दो हॉकर्स को कोरोना हो गया है। दोनों को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह दोनों एजेंट पेपर बांटने का कार्य करते थे और संक्रमित होने के बाद भी पेपर बांटते रहे लेकिन जब ज्यादा तबियत बिगड़ी तो फिर जांच में पूरा मामला सामने आया इसके बाद उन्होंने यह निर्णय लिया कि फिलहाल पेपर वितरण का कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया जाए ।संस्थान के संचालक शरद जैन द्वारा बाकायदा लिखित में सूचित किया गया है कि उनके यहां कोरोना वायरस के चलते पेपर वितरण कार्य सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है ताकि अन्य लोग भी इसकी चपेट में नहीं आने पाए ।

इधर इस खबर ने इंदौर की मीडिया में खलबली मचा कर रख दी है, क्योंकि इस संस्थान की इंदौर में सबसे ज्यादा पेपर वितरण के साथ ही पत्र पत्रिकाओं की दुकानें भी हैं ।उनके पास आज भी हॉकरों का सबसे बड़ा नेटवर्क है । ऐसे में कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे है कि उसके माध्यम से बांटे गए अखबारों में क्या संक्रमण घर-घर कर तक नहीं पहुंचेगा ? हालांकि अखबार मालिकाों और जानकारों का कहना है कि अखबार से संक्रमण नही फैलता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News