जबलपुर।
मध्यप्रदेश(madhya pradesh) में कोरोना(corona) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इंदौर(indore), भोपाल(bhopal) और उज्जैन(ujjain) के बाद जबलपुर(jabalpur) से लगातार मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिनों पास लोगों की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद बुधवार देर रात नगर निगम(Municipal council) के एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव(corona positive) आई है। जिसके साथ है जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 84 हो गया है।
दरअसल आईसीएमआर(ICMR) से दूसरे खेत में प्राप्त सैंपल रिपोर्ट(sample report) में नगर निगम के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आईसीएमआर की पुष्टि के बाद जबलपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 84 पहुंच गई है। नगर निगम के कर्मचारी के पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद उनके संपर्क में आए हुए लोगों को क्वॉरेंटाइन(quarantine) किया जा रहा है। अब इनके भी सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। वहीं इससे पहले बुधवार की सुबह आईसीएमआर के 86 सैंपल रिपोर्ट में से 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वही राहत की बात ये है कि जबलपुर में अब तक 7 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2561 हो गई है। वहीं प्रदेश में कुल 131 लोग की संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। जबकि 463 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं।