भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में उपचुनाव के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव (Urban body elections) की तैयारियां तेज हो गई है| प्रदेश के नगर निगमों के महापौर (Mayor) और नगर पालिका व नगर परिषद के अध्यक्ष (Preisdent) पद के आरक्षण की प्रक्रिया (Reservation Process) 9 दिसंबर को भोपाल (Bhopal) में होगी। आरक्षण की कार्यवाही 9 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से रवीन्द्र भवन, भोपाल के सभागृह में की जायेगी।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महापौर और अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही 407 नगरीय निकायों के लिये की जायेगी। इनमें 16 नगरपालिक निगम, 99 नगरपालिका और 292 नगर परिषद हैं। प्रदेश के पुराने 378 निकायों में से 315 का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। महापौर और अध्यक्ष पद के आरक्षण होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगा।