BREAKING : स्टेयरिंग फेल होने से यात्रियों से भरी बस पुलिया पर लटकी, कोई जनहानि नहीं !

Published on -
ratlam

रतलाम, मनोज श्रीवास्तव। मध्यप्रदेश (MP) के रतलाम (Ratlam) में पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम हतनारा में मलेनी नदी (Maleni River) पर स्टेयरिंग फेल (Steering Failure) हो जाने के कारण 25 यात्रियों से भरी एक यात्री बस पुलिया पर लटक गई, जिसमें करीब 2 से 4 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, वहीं किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें…Ratlam News: डूबते बेटे को बचाने नदी में उतरे पिता, खुद की जान गवा कर दी बेटे को ज़िन्दगी

पिपलोदा थाने के एसआई रविंद्र कुमार मालवीय मिली जानकारी के अनुसार सीआर के ताज कम्पनी की बस क्रमांक MP43 E 0302 सैलाना से जावरा जा रही थी, तभी दोपहर 2:30 पर हतनारा मलेनी नदी पर स्टेयरिंग फेल होने से बस पुलिया पर लटक गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल बस में सवार करीब 25 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसमें से 3 से 4 यात्रियों को मामूली चोटे आई है।

आपको बता दें कि गनीमत यह रही बस पुलिया पर लटकने से बस पलटी नहीं खाई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। प्रथम दृष्टया जाँच में हादसा बस की स्टेयरिंग फैल होने से होना बताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस जाँच कर रही है।

यह भी पढ़ें…MP की नई उपलब्धि, देश का पहला साउंड प्रूफ हाईवे तैयार, जानिए खासियत


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News