एक्शन में शिवराज, 7 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लेंगे कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक

Shivraj cabinet meeting

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| उपचुनाव (Byelection) के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) एक्शन में नजर आ रहे हैं| काम काजों को रफ़्तार देने सीएम लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं| अब 7 दिसंबर को शिवराज सुबह 10:30 बजे मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing ) के माध्यम से प्रदेश के सभी कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेंगे।

इस मीटिंग में सीएम 13 नवंबर को हुई कांफ्रेंस के निर्देशों के बारे में फीडबैक लेने के साथ प्रदेश में चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति के अभियान की समीक्षा करेंगे| कांफ्रेंस में ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी सर्वे (स्वामित्व योजना), आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पोर्टल और डेशबोर्ड की लांचिंग के अलावा धान, ज्वार और बाजरा की समर्थन मूल्य पर खरीद की समीक्षा की जाएगी।

सीएम कानून व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के संबंध में राज्य शासन ने मंगलवार को एक पत्र सभी जिलों व विभागों को भेजा है। जिसमें कहा गया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, धान मिलिंग, कानून व्यवस्था, मिलावट से मुक्ति अभियान, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, नवीन पात्रता पर्ची धारी हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण, पथ विक्रेता उत्थान योजना, स्व सहायता समूहों का सशक्तिकरण कोविड-19 की स्थिति, एक जिला-एक उत्पाद योजना का क्रियान्वयन, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन पोर्टल पर परिसम्पत्ति की जानकारी वर्तमान स्थिति दर्ज करना तथा समस्त नगरीय निकायों में एकल खाता प्रणाली लागू करना आदि विषयों की समीक्षा होगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News