सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। सिंगरौली जिले के भाजपा देवसर विधानसभा विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया साथ ही इनके वापस जाओ के नारे भी लगाए।पूरा मामला देवसर विधानसभा के चिनगी टोला का है। जहां यह विधायक पुल निर्माण का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इसी दौरान स्थानीय उपसरपंच एवं ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि विधायक जी सिर्फ फोटो खिंचवाने आते हैं हम लोगों की खोज खबर करने नहीं आते जब से चुनाव जीते हैं। तब से अब तक एक भी बार नहीं आए इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने देवसर विधायक के सामने ही विधायक वापस जाओ के नारे लगाने लगे।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि यहां विधानसभा से विधायक सुभाष वर्मा है। आज दो वर्ष हो गए लेकिन हमारे पंचायत क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं कराएं, इसके साथ ही ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पुल निर्माण का कार्य कई दिनों से चालू हो गया था लेकिन फोटो सेशन करवाने के लिए विधायक मौके पर पहुंचे और फोटो खिंचवाने के लिए शिलान्यास करने लगे अब चाहे जो भी हो लेकिन यह मामला प्रकाश में आने के बाद विधायक सुभाष वर्मा की किरकिरी सोशल मीडिया में होने लगी हैं।
जनता के विकास की जगह श्रेय लेने की होड़ में रहते है भाजपा विधायक – अरविन्द सिंह चन्देल
सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा के चिनगी टोला में भाजपा विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा का ग्रामीणों के द्वारा बहिष्कार और वापस जाओ नारे लगाए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अरविन्द सिंह चन्देल ने कहा है कि भाजपा के विधायक और सांसद सिर्फ फ़ोटो खिंचवाने में आगे रहते है लेकिन उन्हें यहाँ की जनता की समस्या दिखाई नही देती लेकिन भाजपा के जनप्रतिनिधि ये भूल गए है कि अब जनता जागरूक हो चुकी है वो अब अपने हक के लिए चुप नही बैठने वाली है,वही श्री चन्देल ने कहा कि सिंगरौली जिले में दर्जनो कंपनियां होने के बावजूद बेरोजगारी चरम सीमा पर है,सड़क,पानी,स्वास्थ्य से जनता जुंझ रही है लेकिन जनता की मूलभूत समस्या भाजपा के जनप्रतिनिधियों को दिखाई नही देता।आगे उन्होंने कहा कि NH 39 की क्या बात करे यहाँ तो जिले के अंदर ही एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ने वाली सड़क का भाजपा के कार्यकाल में निर्माण या मरम्मत नही हो रहा है
शिलान्यास पर मंडल अध्यक्ष का नाम लिखा जाना पंचायत के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा है – रामनिवास तिवारी
जिला कांग्रेस आई टी सेल व मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष रामनिवास तिवारी ने कहा कि शिलान्यास पर जनप्रतिनिधियों का नाम होता है लेकिन भाजपा देवसर विधायक अपने पद का दुरुपयोग कर भाजपा के मंडल अध्यक्ष का नाम लिखवा दिया गया है जो कि विधायक के जरिये अपने पद का अनुचित दुरुपयोग माना जायेगा आगे श्री तिवारी ने कहा कि मंडल अध्यक्ष कौन से जन प्रतिनिधि है जो गांव के सचिव,उप सरपंच और पंच का नाम न लिखकर एक मंडल अध्यक्ष का नाम लिखवा दिया गया मैं यैसे कृत्य देवसर विधायक द्वारा करवाया जाना निंदनीय है