Bank Holidays In February 2023: सभी बैंक के ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आज बुधवार से फरवरी का महीना लग गया है, अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो बिना देर किए जल्द निपटा लीजिए, क्योंकि फरवरी में 28 दिन में से कुल 10 दिन बैंक बंद रहने वाले है, इससे आपके बैंकिंग संबंधित काम प्रभावित हो सकते है, हालांकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी।इसके अलावा एक खाते से दूसरे में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई (UPI) यूज कर सकते हैं,वही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं।
दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फरवरी 2023 के बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। फरवरी में कुल 28 दिनों में से बैंक 10 दिन अलग-अलग राज्यों में बंद रहेंगे। राहत की खबर ये है कि ऑनलाइन (Online transaction) सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm,इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के कामों पर असर पड़ सकता है। नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं। अगर आप कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए निपटा सकते हैं।
February Bank Holidays 2023
- 5 फरवरी, 2023- रविवार (पूरे भारत में बैंक रहेंगे बंद)
- 11 फरवरी, 2023- दूसरा शनिवार (पूरे भारत में बैंक रहेंगे बंद)
- 12 फरवरी, 2023- रविवार (पूरे भारत में बैंक रहेंगे बंद)
- 15 फरवरी, 2023- Lui-Ngai-Ni (हैदराबाद में बैंक रहेंगे बंद)
- 18 फरवरी, 2023- महाशिवरात्रि (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवनंतपुरम में बैंक रहेंगे बंद)
- 19 फरवरी, 2023 – रविवार (पूरे भारत में बैंक रहेंगे बंद)
- 20 फरवरी, 2023-स्टेट डे (आइजॉल में बैंक रहेंगे बंद)
- 21 फरवरी, 2023- लोसार (गंगटोक में बैंक रहेंगे बंद)
- 25 फरवरी, 2023- तीसरा शनिवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
- 26 फरवरी, 2023- रविवार (पूरे भारत में बैंक रहेंगे बंद)
इन नियमों में भी बदलाव
- आज 1 फरवरी से बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से किराया चुकाना महंगा होने जा रहा है। आज से क्रेडिट कार्ड से रेंट देने पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा और कैलेंडर महीने के दूसरे रेंटल ट्रांजैक्शन से 1 प्रतिशत एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाएगा।
- बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स करने पर एक फीसदी का शुल्क लगेगा। बीओबी का यह नियम 1 फरवरी, 2023 से लागू होगा।
- देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने 1 फरवरी से अपने IMPS नियमों में बदलाव करने जा रही है।अब कस्टमर्स को SBI से 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक का IMPS करने पर 20 रुपये + जीएसटी चुकाना होगा। बैंक ने अक्टूबर में IMPS की लिमिट को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक कर दिया था।
- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) 1 फरवरी से चेक के भुगतान के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive pay system) लागू करने जा रही है। 1 फरवरी से चेक पेमेंट के लिए कंफर्मेशन अनिवार्य होगा। (BOB New Rule) बैंक के मुताबिक अगर कंफर्मेशन नहीं होता है तो चेक वापस कर दिया जाएगा।
- PNB ने भी अपने ग्राहकों के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया है। 1 फरवरी से आपकी किसी किस्त या इन्वेस्टमेंट वाले डेबिट अकाउंट (Debit account) में पैसा न होने की वजह से फेल होता है तो इसके लिए 250 रुपए देने होंगे। (PNB New Rule) फिलहाल बैंक इसके लिए आपसे केवल 100 रुपए चार्ज लेता है