वॉरेन बफेट व अंबानी को पीछे छोड़ विश्व के पांचवें नंबर के अमीर आदमी बने अडाणी

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। दुनिया के 10 सबसे अमीर (rich) आदमी में दो भारतीय हैं। जिसमें अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी (gautam adani) ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। फोर्ब्स की रीसेंट लिस्ट के अनुसार अब अडाणी विश्व के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। अडाणी की कुल नेट वर्थ 123.2 अरब डॉलर आंकी गई है। उन्होंने वॉरेन बफेट को मुकेश अंबानी पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़े…राधिका मदान और अक्षय कुमार आएंगे एक साथ अपनी नई साउथ इंडियन रीमेक फिल्म में नजर, शूटिंग शुरू

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”