यूरोपियन कंपनी ने भारत के टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च की अपनी शानदार बाइक, जानें डिटेल्स

Published on -

ऑटोमोबाईल, डेस्क रिपोर्ट। टू व्हीलर और फोर व्हीलर की कंपनियों के लिए भारत एक बड़ा मार्केट प्लेस है। इसी स्कोप को समझते हुए यूरोप की कंपनी Keeway ने आज भारत में अपने तीन टू व्हीलर लॉन्च किए, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग आज से ओपन कर दी गई है। इसकी टेस्ट ड्राइविंग 26 मई से शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- Damoh News : दमोह पुलिस ने 48 घंटों के बाद अंधे कत्ल का किया बड़ा खुलासा, जानें यहाँ

हंगरी बेस्ड टू व्हीलर कंपनी Keeway ने भारत में अपने तीन टू व्हीलर मॉडल लॉन्च कर भारत के मार्केट में जोरदार एंट्री कर ली है। आज एक इवेंट में कंपनी के तीन मॉडल्स K-Light 250 क्रूजर मोटरसाइकिल, Vieste 300 मैक्सी-स्कूटर और Sixties 300i स्कूटर लॉन्च किए गए। इस साल के आखिर तक 5 और ब्रांड्स लांच किए जाने की सम्भावना है, जिन्हें भारत में लाकर ही असेंबल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-  Mandi bhav: 18 मई 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

Keeway ने आज ही से इनकी ऑनलाइन बुकिंग ओपन कर दी है। 10,000 रुपए बुकिंग अमाउंट रखा गया है। इन टू-व्हीलर मॉडल्स की टेस्ट ड्राइव 26 मई से शुरू होगी और जून से डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी। हालांकि, लॉन्च हुए तीनों टू-व्हीलर्स की कीमत का खुलासा Keeway ने अभी तक नहीं किया है। अगले हफ्ते तक कीमतें सामने आने की अटकलें लगाई जा रही हैं। आइये जानते हैं इन तीनों मॉडल्स के बारे में –

K-Light 250 – 250cc की क्रूजर मोटरसाइकिल :
ये पहली ऐसी बाइक है, जो वी-ट्विन इंजन और बेल्ट ड्राइव सिस्टम के साथ लॉन्च हो रही है, जहां इसका कॉम्पीटिशन रॉयल इनफील्ड, येजदी रोडस्टर और बेनेली इम्पीरियल जैसे ब्रांड्स से है जो पहले से भारत में अपना सिक्का जमाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें- एलन मस्क की मां ने इंटरनेट पर मचाया तहलका! स्विमिंग सूट में फोटोज वायरल

Keeway Sixties 300i : यह रेट्रो क्लासिकल लुक वाला स्कूटर है। इसमें हेक्सागोनल हेडलाइट और स्प्लिट सीट मिलती हैं। क्वालिटी मॉडर्न रखते हुए, 1960 के दशक में चलने वाले स्कूटर्स का क्लासिक लुक लिए होने के कारण इसके नाम में भी सिक्सटीज है। 278cc इंजन 6500 rpm पर 18.7HP और 6000 rpm पर अधिकतम 22Nm टॉर्क पैदा करता है। फुल-एलईडी हेडलाइट, मल्टी-फंक्शन इग्निशन स्विच, डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-  Mandla News : आदिवासी परिवार के 3 लोगों की हत्या में बड़ा खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Keeway Vieste 300 : चार एलईडी प्रोजेक्टर और डीआरएल के साथ एक स्पोर्टी डिजाइन वाला बिना चाबी फोब के साथ आने वाला यह एक मैक्सी-स्कूटर है। इसमें 278cc का लिक्विड कूल्ड फोर-स्ट्रोक इंजन है, जो 6500 आरपीएम पर 18.7HP और 6000 आरपीएम पर अधिकतम 22Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे – 12 लीटर का फ्यूल टैंक, कॉन्टिनेंटल बेल्ट ड्राइव सिस्टम, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS और टेलिस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर। माना जा रहा है कि इंडियन विहिकल मार्केट में इसका सीधा मुकाबला बीएमडब्लू C400 GT और यामाहा एरॉक्स 155 से होगा।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News