होली पर जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट, यहां देखें मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के दाम

होली के त्यौहार की उमंग के बीच पेट्रोल डीजल कंपनियों ने फ्यूल का नया रेट अपडेट कर दिया है। चलिए पेट्रोल डीजल के ताजा दाम जानते हैं।

Diksha Bhanupriy
Published on -

Petrol Diesel Price: देश भर में आज होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। रंगों के त्यौहार के बीच तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों का ऐलान कर दिया है। होली का त्योहार ऐसा होता है जब सभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ को मौज मस्ती करते हैं और घूमने फिरने के लिए बाहर भी जाते हैं। जाहिर सी बात है आप घर से बाहर निकलेंगे तो गाड़ी में पेट्रोल और डीजल तो डलवाना ही होगा। तो चलिए आपको बता देते हैं कि पेट्रोल डीजल की आज की कीमत क्या है।

सरकारी तेल कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को होली का छोटा सा गिफ्ट मिला है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 रुपए की कटौती की गई है। चलिए पेट्रोल डीजल का लेटेस्ट रेट जानते हैं।

कच्चे तेल के दाम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों की बात करें तो इसमें लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ब्रांड क्रूड 85.82 प्रति बैरल बना हुआ है। वहीं WTI क्रूड ऑयल की कीमत 81.02 डॉलर प्रति बैरल पर बनी हुई है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का दाम

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 94.76 रुपए और डीजल 87.66 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 103.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपए लीटर बना हुआ है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपए लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 104.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.13 रुपए लीटर मिल रहा है।

मध्य प्रदेश में दाम

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमत की बात करें तो पेट्रोल 106.47 रुपए प्रति लीटर पर है और डीजल की कीमत 91.84 रुपए प्रति लीटर बनी हुई है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में कल से लेकर अब तक कोई भी बदलाव नहीं देखा गया है।

अन्य राज्यों में दाम

गुजरात में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो पेट्रोल की कीमत 94.94 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.62 रुपए प्रति लीटर बनी हुई। महाराष्ट्र में डीजल की कीमत 91.41 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 104.81 रुपए प्रति लीटर बनी हुई है। पंजाब में पेट्रोल 96.56 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है और डीजल की कीमत 86.81 रुपए प्रति लीटर बनी हुई है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News