नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। नए कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट का दौर जारी रहा। मंगलवार को भी शेयर मार्केट में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गिरावट के साथ खुले।
मंगलवार 22 मार्च को आज जब शेयर मार्केट (Share Market) ओपन हुआ तो गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स (Sensex) 124.10 अंक की गिरावट के साथ 57168.39 अंक के स्तर पर खुला और निफ्टी (Nifty) 24.30 अंक की गिरावट के साथ 17093.30 अंक के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना-चांदी में उछाल, देख लीजिये बाजार का हाल
ताजा अपडेट के मुताबिक खबर लिखते समय सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में बदलाव देखा गया। सेंसेक्स और निफ्टी उछाल के साथ ट्रेंड करते दिखाई दिए। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 87.52 अंक की उछाल के साथ 57380.01 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, Sensex में 0.15 प्रतिशत की तेजी देखी गई।
ये भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, रीवा में सबसे महंगा, जानें जिलेवार रेट
उधर एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 20.95 अंक की उछाल के साथ 17138.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। Nifty में 0.12 प्रतिशत की तेजी देखी गई।