CBSE Exam 2023 Datesheet Update : सीबीएसई के 10वीं-12वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा से पहले महत्वपूर्ण सूचना प्रेषित की गई है, जो छात्रों के लिए जानना आवश्यक है। प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो द्वारा एक ट्वीट कर छात्रों को चेतावनी दी गई है। दरअसल सीबीएसई की एक वेबसाइट द्वारा छात्रों से बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क की मांग की गई है। जिस पर संज्ञान लेते हुए पीआईबी द्वारा इस संबंध में छात्रों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
फर्जी वेबसाइट से पंजीकरण शुल्क की मांग
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नाम से फर्जी वेबसाइट संचालित की जा रही है। फर्जी वेबसाइट से पंजीकरण शुल्क की मांग की जा रही है। जिसमें छात्रों को आगाह किया गया है। वहीं सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in होने की पुष्टि करते हुए कहा कि छात्रों से फर्जी वेबसाइट cbsegovt.com पर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए कई तरह के शुल्क की मांग की है।
पीआईबी ने बच्चों को जारी किया अलर्ट
पीआईबी ने बच्चों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि यह वेबसाइट सीबीएसई से संबद्ध नहीं रखती है। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से इसका कोई संबंध नहीं है। ऐसे में छात्र से फर्जी वेबसाइट को लेकर सतर्क रहें और डेटशीट सहित अन्य परीक्षा की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर बने रहे।
CBSE द्वारा परीक्षा की तारीखों का ऐलान
सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी 2023 से संचालित की जाएगी। सीबीएसई द्वारा परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया। हालांकि डेटशीट जारी होने के लिए छात्रों को थोड़ा इंतजार करना होगा। 10वीं 12वीं छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी 2023 से किया जाएगा। इससे संबंधित जानकारी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देखी जा सकती है।
सीबीएसई डेट शीट कैसे करें डाउनलोड
- Cbse.nic.in पर जाएं
- दसवीं बारहवीं की फाइनल परीक्षा 2023 डेटशीट लिंक पर क्लिक करें
- टाइम टेबल डाउनलोड करें
- भविष्य के संदर्भ में संभाल कर रखें
किस वेबसाइट पर करें जांच
- Cbse.nic.in
- Cbse.gov.in