CBSE Syllabus: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board Of Secondary Education) ने कुछ इसके कौशल विषयों (Skill Subject) के के पाठ्यक्रम और किताबों में बदलाव किया है। इस संबंध में बोर्ड द्वारा सभी संबद्ध स्कूलों को के प्रमुख को नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। सीबीएसई ने सभी हितधारकों को कौशल विषयों के पाठ्यक्रम और सामग्री के अपडेट की जानकारी https://cbseacademic.nic.in/ पर एक नोटिफिकेशन जारी करके दी है। इन विषयों के अपडेटेड सिलेबस और कंटेंट को शैक्षणिक वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है। ये बदलाव सेशन 2024-25 में ही लागू होंगे।
इन विषयों के पाठ्यक्रम में हुआ बदलाव
- कक्षा 9वी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (417)
- कक्षा दसवीं में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (402)
- कक्षा 11वीं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (843)
- कक्षा 11 वीं में वेब एप्लीकेशन (803)
अगले साल में बदल जाएगा 12वीं के इस कौशल विषय का सिलेबस
सीबीएसई जल्द ही कक्षा 12वीं के वेब एप्लीकेशन सब्जेक्ट के पाठ्यक्रम और कंटेंट में भी बदलाव करने वाला। हालांकि इस विषय से संबंधित बदलाव सत्र 2025-26 में लागू होगा। अपडेटेड पाठ्यक्रम को https://cbseacademic.nic.in/ पर भी अपलोड किया गया है।
क्यों जरूरी है कौशल विषय
अंकों की भरपाई करते हैं स्किल सब्जेक्ट
ऐसे चेक करें नया पाठ्यक्रम
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://cbseacademic.nic.in/ पर जाएं।
- “Skill Education” के सेशन में जाएं।
- “Revision Of Curriculum and Content” के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा।
- जिस भी विषय का पाठ्यक्रम या कंटेन्ट देखना चाहते हैं। उसके लिंक पर क्लिक करें।