आईआईटी हैदराबाद भारत के प्रसिद्ध संस्थानों में से एक है, जो इंजीनियरिंग के अलग-अलग ब्रांच से जुड़े पाठ्यक्रम ऑफर करता है। हाल ही में एनपीटीईएल के साथ मिलकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी हैदराबाद में ग्राफिक डिजाइनिंग से जुड़ा नया (Graphic Designing Free Course) को शुरू किया है। जिससे अब तक 182 स्टूडेंट जुड़ भी चुके हैं। स्टूडेंट स्वयं पोर्टल पर जाकर इसका लाभ उठा सकते हैं।
स्वयं पोर्टल सरकार की खास पहल है। जिस पर सभी पाठ्यक्रम ऑनलाइन मोड में बिना किसी फीस उपलब्ध होते हैं। निशुल्क एनरोलमेंट और पढ़ाई की सुविधा मिलती है। केवल प्रोफाइल क्रिएट करना पड़ता है। यदि आपको भी ग्राफिक डिजाइनिंग में रुचि है तो आईटी हैदराबाद के “इंट्रोडक्शन टू ग्राफिक डिजाइन” नाम के पाठ्यक्रम को ज्वाइन कर सकते हैं। इस पाठ्यक्रम की अवधि केवल 8 सप्ताह है। इसे डिजाइन इंजीनियरिंग की कैटेगरी में रखा गया है। दो क्रेडिट पॉइंट के इस इलेक्टिव कोर्स को यूजी और पीजी दोनों दोनों लेवल के स्टूडेंट ज्वाइन कर सकते हैं।
कोर्स के बारे में
इस कोर्स में ग्राफिक डिजाइन के बेसिक एलिमेंट्स को शामिल किया गया है। बेसिक डिजाइन प्रिंसिपल्स, टाइपोग्राफी, पब्लिकेशन डिजाइन और ब्रांडिंग और आइडेंटिटी जैसे टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाएगा। इसमें कुल सात मॉड्यूल शामिल किए गए हैं। 25% वैटेज असाइनमेंट पर निर्भर करेंगे, 8 असाइनमेंट में से 6 का एवरेज निकल 6 के एवरेज एवरेज होगा। वहीं 75% वैटेज परीक्षा का होगा।
नोट कर लें जरूरी तारीख
इस कोर्स शुरुआत 16 फरवरी 2026 से होने वाली है। वहीं इसका अंत अप्रैल 2026 को होगा। 2616 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट प्राप्त करने का भी मौका दिया जाएगा। इसके लिए एक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों 1000 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल 2026 को होगा 2026 को होगा। दो सेशन निर्धारित किए गए हैं। पहला सेशन सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा। वहीं दूसरा सेशन दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा।
ऐसे करें ज्वाइन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://swayam.gov.in/ पर जाएं।
- होम पेज पर रजिस्टर/ साइन इन के लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी दर्ज करके प्रोफाइल क्रिएट करें।
- इसके बाद पाठ्यक्रम को सर्च और सेलेक्ट करें।
- इसके बारे में अच्छे से समझने के बाद ज्वाइन बटन पर क्लिक करें।
- लोगिन करने के बाद अपनी पढ़ाई जारी रख पाएंगे।





